अवैध संबंध के शक में कैब ड्राइवर ने पत्नी की हत्या कर शव को बेड बॉक्स में छिपाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. 24 साल की महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है जो पेशे से कैब ड्राइवर है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को घर के बेड बॉक्स में छिपा दिया था. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पुलिस को शुक्रवार को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. जब पुलिस टीम द्वारका के डाबरी इलाके में आरोपी के घर पहुंची तो बदबू आने के बाद बेड बॉक्स के अंदर महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. महिला की पहचान दीपा के रूप में हुई, जो पांच साल पहले आरोपी धनराज से शादी की थी. दीपा के पिता अशोक चौहान ने अपने दामाद पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी धनराज को सोमवार को करनाल बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान धनराज ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी जहां नौकरी करती थी वहां किसी से उसका संबंध था. इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर दीपा की हत्या कर दी. मृतक महिला और आरोपी का दो साल का बच्चा है, जो इस समय दीपा के मामा के पास रह रहा है. पुलिस ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
Comments