दिल्ली में चुनावी मुद्दा बना सीएम हाउस, जानिए विवाद

 दिल्ली में चुनावों के एलान के साथ ही, बंगला पॉलिटिक्स बहुत तगड़़ी शुरु हो गई है. दिल्ली में बंगले पर ऐसा सियासी उबाल आया हुआ है, कि लग रहा है अब दिल्ली का चुनाव बंगले वाली लड़ाई से ही तय होगा. जैसे ही चुनाव की तारीख आई, तुरंत संजय सिंह ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास पर मीडिया को ले जाने की चुनौती दे दी

Comments