दिल्ली में 70 सीटों पर जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, चुनावी तैयारियां जोर-शोर पर है.आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को उतारा है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. इस वीडियो में देखें नजफगढ़ में जनता के मुख्य मुद्दे क्या हैं
सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अजुहा कस्बे के वार्ड नं दो अंबेडकर नगर मोहल्ले में बीती रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में तीन लोग दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साथ ही मलबे में दबे एक मवेशी की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए भेज दिया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे की खबर पर घर व मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले वालों ने पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए कड़ा के सरकारी अस्पताल भेजवाया जहां से सकीना बानो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उसी दौरान अस्पताल से घायल शरीफ अहमद व किशोर शाह मोहम्मद घर वापस लौट आए
इलाज के दौरान जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सकीना बानो को मृत घोषित कर दिया। घायल शरीफ अहमद की सुबह घर में मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल शाह मोहम्मद का इलाज चल रहा है। मलबे में दबने से एक मवेशी की भी मौत हो गई। सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने मवेशी का पोस्टमार्टम किया। अजुहा कस्बे के वार्ड नं दो अंबेडकर नगर के जजर्र कच्चा मकान गिरने से मृतक के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, बताते चलें कि जहां मृतक रिक्शा ठेलिया चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं मृतक के परिवार वालों को आवास सहित किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। मृतक के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां थीं, जिसमें एक पुत्री सोनी बेगम की कुछ वर्ष पहले शादी हो चुकी है। जबकि पुत्र ताज मोहम्मद (25) जो दो दिन पहले दुबई से घर वापस लौटा था। दूसरा पुत्र यार मोहम्मद (18) छह दिन पहले मुंबई गया है। तीसरा पुत्र शाह मोहम्मद हादसे में जख्मी हो गया। पुत्री अंजुम बानो (22) व खुशनूर बानो (18) की शादी नहीं हुई है। मृतक की पत्नी खैरुन्निशा का रो-रोकर बुरा हाल है
Comments