(अमन न्यूज़ ) हरियाणा के चरखी दादरी जिले में शादी के जश्न दौरान गोली लगने से एक किशोरी की मौत हो गई. ये बच्ची जिले के रेवारी गांव की रहने वाली थी और चरखी दादरी में भिवानी रोड पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गई थी.
एक शादी समारोह में जश्न के दौरान गोली लगने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. जिससे वहां मातम पसर गया. दरअसल शादी समारोह में शामिल हुए कुछ युवा जश्न में फायरिंग कर रहे थे. तभी बंदूक से निकली गोली बच्ची को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ये घटना हरियाणा के चरखी दादरी की है. इस घटना की जानकारी गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की अपने परिवार के साथ चरखी दादरी में भिवानी रोड पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में बुधवार को शामिल होने गई थी. इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शादी में हुई फायरिंग की घटना में लड़की की मौत हो गई. वहीं उसकी मां भी इस घटना में घायल हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि शादी में कुछ युवा जश्न मना रहे थे, नाच रहे थे और फायरिंग कर रहे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि हमलोग आरोपियों की पहचानकरने के लिए विवाह कार्यक्रम के वीडियो फुटेज देख रहे हैं, और मामले की छान बीन कर रहे हैं. बच्ची को गोली लगने के बाद शादी के जश्न में के बीच मातम पसर गया और पूरा माहौल शोक में डूब गया. वहीं जब इस घटना की जानकारी मृतक के गांव वालों को मिली तो पूरा गांव दुख में डूब गया. घटना की शिकार हुई बच्ची जिला के रेवारी गांव की रहने वाली थी.घटना पर SHO ने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसको अंजाम देने वालों की तलाश करने में लगी है. उन्होंने कहा कि बीएनएस धारा 106 (लापरवाही से मौत) और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Comments