(अमन न्यूज़ ) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर में एक चोर ने पेट्रोल पंप की ऑफिस से डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए. हालांकि, जब वह चोरी करने पहुंचा तो ऑफिस में उसे एक भगवान की मूर्ति रखी दिखाई दी. ऐसे में उसने पहले भगवान की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.दरअसल यहां एक चोर ने चोरी करने के पहले पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी भगवान की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जिले और राज्य में चर्चा का विषय भी बन गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि को 1:30 बजे नकाबपोश चोर माचलपुर जीरापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर पहुंचा. पेट्रोल पंप के ऑफिस में प्रवेश करते ही उसे भगवान की मूर्ति दिखाई दी. ऐसे में चोर ने चोरी करने के पहले मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम किया फिर ऑफिस में रखे सामान को चोरी करने लगा
Comments