अमन न्यूज़
मोहद्दीपुर स्थित बहुमंजिला इमारत काव्यांजलि हाइट्स में अवैध निर्माण को लेकर की गई शिकायतों की जांच गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुरू करा दी है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने जीडीए के ओएसडी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित की है।
इसमें प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता शामिल हैं। टीम की ओर से बुधवार को मौके पर जांच भी की गई है। एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट सचिव को देनी है। सचिव परीक्षण करने के बाद उपाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे।
काव्यांजलि हाइट्स का निर्माण बांके बिहारी डेवलपर्स की ओर से किया गया है। इसी मोहल्ले के सौरभ जायसवाल ने इस बहुमंजिला भवन में कई अनियमितताओं की शिकायत की थी। इसमें बेसमेंट क्षेत्र में अनुमति से अधिक दुकानों का निर्माण, अग्निशमन के लिए सीढ़ियों का निर्माण न होने, सेटबैक न छोड़ने, भू-विभाजन शुल्क न लेने जैसे बिंदु शामिल हैं।
जीडीए की टीम सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच करेगी। शिकायतें सही पाई गईं तो कार्रवाई भी तय है। जीडीए उपाध्यक्ष ने बुधवार को समिति के अध्यक्ष को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सचिव के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि भवन को लेकर जो भी शिकायतें हैं, उसका बारीकी से जांच कराई जाएगी। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments