दिल्ली शाहीन वाग के Abul Fazal की propery No-D39 और D40 पर चल रहा है अवैध निर्माण, भू-माफिया द्वारा बनाई जा रही है बहुमंजिला इमारत। क्या MCD ने दे दी है भूमाफियाओं को लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की Permission?
दिल्ली
में जगह- जगह हो
रहे अवैध निर्माण पर
कार्यवाही होने के बावजूद
गैरकानूनी तरीके से भू माफियाओं
द्वारा अवैध इमारतें बनाने
का काम जारी है।
और दिल्ली में खासतौर पर
ओखला क्षेत्र में अवैध निर्माण
कार्य रुकने का नाम नहीं
ले रहे है। आपको
बता दे कि शाहीन
बाग में स्थित Abul Fazal नई
बस्ती की Property No- D 39 और D40 पर अवैध निर्माण
करके गैर कानूनी तरीके
से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया
गया है। सूत्रों से
मिली जानकारी के मुताबिक Property No D 40 पर बनी गैरकानूनी
इमारत 6000 गज की जमीन
पर बनाई गई है
।आप तस्वीरों में देख सकते
है कि अब भी
इस प्रोपर्टी पर अवैध निर्माण
किया जा रहा है।
वहीं आपको बता दें
कि सूत्रों से मिली जानकारी
के मुताबिक "Property No-d-39 पर MCD के
Notice होने और Demolish की कार्यवाही होने
के बावजूद भी property की
सील तोडकर अवैध निर्माण किया
गया जिसके बाद गैरकानूनी तरीके
से यहाँ बहुमंजिला इमारत
बनकर तैयार कर दी गई
आप भी देखिए इन
तस्वीरों में कैसे भू-माफियाओं द्वारा D-39 में MCD के Notice होने और demolition किए
जाने के बाद भी
Seal तोडकर अवैध निर्माण करके
बहुमंजिला इमारत को तैयार किया
गया है। सूत्रों की
माने तो उपरोक्त दोनों
property को बिना किसी नक्शे,
बिना किसी NOC, बिना फायर विभाग
की Permission और बिना MCD के
permission के भूमाफियाओं 'द्वारा बनाया गया है।
अब
सवाल यह उठता है
कि क्या M.CD. के अधिकारियों को
उस बात की जानकारी
नहीं है कि Demolition और
Notice के बाद भी अवैध
बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार कैसे
हो गई है दूसरी
तरफ स्थानीय पुलिस की तरफ से
भी कोई action नहीं लिया गया।
क्या MCD ने इन भूमाफियाओं
को हजारों स्थानीय लोगों की जान को
खतरे में डालने की
"Permission दे दी है। जो
यह भूमाफिया गैरकानूनी तरीके से बहुमंजिला इमारतें
बनाने में लगे हुए
है। ऐसे में कोई
हादसा हो जाता है
तो उसका जिम्मेदार कौन
होगा? क्योंकि अकसर ऐसे हादसों
में देखा जाता है
कि सभी Authorities अपना पलड़ा झाडती
हुई नजर आती है
जबकि बेगुनहा लोग अपनी जान
गवा बैठते है। बहरहाल अमन
न्यूज खबर के माध्यम
से जनता और सरकार
को अवगत कराता रहेगा
लेकिन MCD व पुलिस प्रशासन
को भी समय रहते
गैर कानूनी काम करने वाले
और अवैध निर्माण करने
वालों पर शिकंजा कसना
होगा ताकि भविश्य में
कोई घटना न हो
लोगों को अपनी जान
न गवानी पड़ें।
Comments