अमन न्यूज़
दिल्ली के करोल बाग के गाउशाला रोड पर स्थित घोड़े वाली गली में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग करने के लिए सीआरपीएफ के साथ एक टीम पहुंची.
यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि वे पिछले 100 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अचानक अब यहां उनके मकान सील किए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि उसी के वरिफिकेशन के लिए यहां अधिकारी पहुंचे थे लेकिन वे कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं. सीआरपीएफ के जवान जब बताया जा रहा है
कि सीलिंग के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनपर पत्थरबाजी की. इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गई, जिन्हेंबाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. पुलिस के मुताबिक, सीलिंग ड्राइव के लिए मौके पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.घटना का एक 24-सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें कुछ महिला CRPF कर्मी पीड़िता को घटनास्थल से दूर ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थिति कितनी तनावपूर्ण थी और कैसे महिलाओं को सुरक्षा बलों की मदद से निकालना पड़ा. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के लिए मौके पर कमांडो और सुरक्षाकर्मियों की टीमें तैनात की गई थीं
Comments