अमन न्यूज़
बैकग्राउंड में म्यूजिक और रैंप पर मॉडल्स का जलवा, चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए अलग-अलग परिधानों में सजीं मॉडल और वाहवाही करते दर्शक। यह नजारा था जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित हयात सेंट्रिक में फैशन इवेंट एलीट रनवे वीक में। इसमें देश भर से 70 से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
मॉडल ने इको-फ्रेंडली कपड़ों का संदेश देते हुए अपना जलवा बिखेरा। इसकी थीम पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर आधारित रही। इसका आयोजन प्रसिद्ध फैशन उद्यमी शिवांशु पाठक ने किया। इसे एब्सकॉड इंफॉर्मेटिक्स की ओर से प्रस्तुत किया गया। आयोजन में अमर उजाला एक्सीलेंस पार्टनर रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. उदित राज और प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स सीमा राज रहीं। डॉ. चारु और भारती तनेजा अतिथि के रूप में मिल रहीं। एलीट रनवे वीक के सीजन तीन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए फैशन की सीमाओं को आगे बढ़ाया। डिजाइनर मुकेश दुबे के लिए अभिनेत्री अर्शी खान, रोजी अहलूवालिया के लिए सोनम छाबड़ा व सुप्रिया नागपाल शो स्टॉपर रहीं।
वहीं, रक्षित मोहन ने रोजी अहलूवालिया के ग्रैंड फिनाले के लिए प्रस्तुति दी। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों को बढ़ावा देना और उभरते डिजाइनरों का समर्थन करना भी शामिल है। इस अवसर पर पाठक ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल परिधान बनाना एक चुनौती है, लेकिन यह मुश्किल भी नहीं है। इससे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। यहीं नहीं, स्थानीय कारीगरों को काम मिलेगा।
आयोजन में मशहूर शो डायरेक्टर खिजर हुसैन और तरुण राजपूत ने शोभा बढ़ाई। मॉडर्न स्टेज इवेंट्स के रोनित अग्रवाल ने कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों के लिए शानदार और यादगार अनुभव का प्रबंध किया। वहीं, हिमांशु पाठक, डॉ. दीपिका महाजन, दीपक गुप्ता और शैली बिंद्रा भी शामिल रहीं। इसमें रोजी अहलूवालिया, मुकेश दुबे, शिखर वर्मा, एली शर्मा, कल्पना गौतम, स्नेहा, विपिन अग्रवाल व ममता मलिक समेत कई प्रसिद्ध डिजाइनर और प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री फैशन संस्थान के डिजाइनर शामिल हुए।
Comments