अमन न्यूज़
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भिवाड़ी, राजस्थान से अलकायदा से प्रभावित होकर बने कथित आतंकी मॉड्यूल के जिन छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वह मेवात के जंगलों में ट्रेनिंग लेने भिवाड़ी आए थे। यहां से उन्हें मेवात के जंगलों में ट्रेनिंग लेने भेजा गया था। हालांकि इससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस मॉड्यूल से जुड़े कुछ युवक कुछ साल पहले दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आए थे। बताया जा रहा है कि तब इनका डॉक्टर के मॉड्यूल से कोई संपर्क नहीं था। इन्होंने पहले उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में ट्रेनिंग ली थी। दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए एक युवक को पूछताछ करने के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रांची के डाक्टर इश्तियाक अहमद द्वारा अलकायदा से प्रभावित होकर खड़ा किए गए इस मॉड्यूल के छह संदिग्ध रांची निवासी हसन अंसारी, एनामुल अंसारी, अल्ताफ, अरशद खान, उमर फारूक और शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद इन संदिग्धों ने खुलासा किया है कि ये सभी रांची से बुलंदशहर, यूपी गए थे। यहां पर ये दो से तीन दिन रुके थे। यहां इन्हें फिट रहने, हथियार बनाने और चलाने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही फाइटिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया।
Comments