बिजली कटौती से परेशान युवक ने PM और CM के लिए कही ऐसी बात, पहुंच गया जेल;

(अमन न्यूज़ ) बिजली कटौती से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी बात कह दी कि वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। गाजियाबाद में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं उठने पर युवक ने ऐसा किया है। इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 13 में बिजली कटौती से परेशान युवक द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं उठने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की। एक्स पर पोस्ट का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हिमांशु कौशिक नामक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की गई। पोस्ट में इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 13 में बिजली नहीं आने से परेशान युवक ने 1912 पर कॉल की। हेल्पलाइन नंबर नहीं उठने पर युवक ने एक्स पर अभद्र टिप्पणी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की।मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक्स की पोस्ट का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।शास्त्रीनगर में फुंका ट्रांसफार्मर, पूरी रात रहा अंधेरा उधर, विजयनगर और गोविंदपुरम में बिजली ने रातभर लोगों को जगाया जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शास्त्रीनगर में मंगलवार देर रात को ट्रांसफार्मर फूंकने से कॉलोनी के ए ब्लाक में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोग सड़कों पर टहलते रहे। अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो दो घंटे तक कोई नहीं पहुंचा।रात को एक लाइनमैन ने पहुंचकर स्थलीय जांच के बाद उच्चाधिकारियों को बताया। बुधवार सुबह 11 बजे नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसके अलावा गोविंदपुरम और विजयनगर में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। अकबरपुर बहरामपुर में भी बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग परेशान रहे।सिद्धार्थ विहार स्थित गौर सिद्धार्थम सोसायटी में 18 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद बिल्डर ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की सूचना जारी कर दी। इसके लिए बृहस्पतिवार को 11 बजे से शाम के पांच बजे तक सोसायटी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।सुदामापुरी और डूंडाहेडा में लोगों के विरोध के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अधिशासी अभियंता अमरसिंह का कहना है कि शास्त्रीनगर में रात को आपूर्ति बाधित हुई थी जिसे सुबह को बहाल कर दिया गया है। नो कट जोन में बिजली कटौती रोज हो रही है। बुधवार सुबह से लेकर शाम तक 30 से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती के साथ पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

Comments