रजनीश बिंद की पत्नी ममता नौ माह की गर्भवती है। घटना के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है। रजनीश के दो बच्चे अंश एक वर्ष और मनोरमा तीन वर्ष है। ममता का कहना है कि पुलिस उसके पति का शव लेकर चली गई। परिवार के लोगों के आने का इंतजार भी नहीं किया गया।

(अमन न्यूज़ ) प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म चार एवं पांच पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से छिवकी शिफ्ट की गई पंडित दीन दयाल मेमू का संचालन एक बार फिर से सूबेदारगंज स्टेशन से ही होगा। रेलवे प्रशासन ने एक जुलाई 24 से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली मेमू को एक बार फिर से सूबेदारगंज स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, इसके समय में बदलाव जरूर किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04193/04194 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सूबेदारगंज मेमू प्रयागराज छिवकी के स्थान पर सूबेदारगंज से चलेगी। इसके यहां से चलने का समय सुबह 7:05 की जगह 8:20 बजे रहेगा। सूबेदारगंज से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब इसका संचालन सोमवार 29 जुलाई तक होगा। इसकी समय सारिणी उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जारी कर दी है। सूबेदारगंज से गाड़ी संख्या 04125 का संचालन प्रत्येक सोमवार सुबह 5:20 बजे होगा। यह फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रूपबास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, बोरीवली रुकते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में बांद्रा टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04126 प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे चलकर अगले दिन शाम पांच बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी। 22 कोच की इस ट्रेन में एसी थ्री के सात, स्लीपर के आठ, एसी फर्स्ट कम एसी थ्री का एक, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे। प्रयागराज संगम से बरेेली जाने वाली बरेली एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर और बस्ती जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस में रेलवे प्रशासन एसी टू कोच लगाने जा रहा है। इन तीनों ही ट्रेनों में एसी टू श्रेणी का कोच अभी दो माह के लिए लगाया जा रहा है। बाद में इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 14308 बरेली-प्रयागराज संगम में एक जुलाई से 31 अगस्त, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में चार जुलाई से तीन सितंबर, 04383 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर एवं 04384 जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में यह कोच दो जुलाई से एक सितंबर तक रहेगा। इसी तरह 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम और 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम में एसी टू श्रेणी को कोच तीन जुलाई से दो सितंबर तक के लिए लगाया जा रहा है।

Comments