(अमन न्यूज़ ) दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्नातक स्तर पर बीए रशियन प्रोग्राम शुरु किया जा रहा है। इसके दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही होंगे। डीयू ने इसे अपने इंर्फोमेशन बुलेटिन में जोड़ दिया है। जबकि बीए प्रोग्राम की शैक्षणिक योग्यता में भी मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। इस हफ्ते दाखिला योग्यता और इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी होने की संभावना है। डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को सीयूईटी आवेदन पत्र भरना होगा।
डीयू दाखिला शाखा से जुड़े अधिकारी के अनुसार, नए सत्र के लिए बीए रशियन प्रोग्राम को शुरु किया जा रहा है। इसके संबंध में दाखिला नीति व शैक्षणिक योग्यता का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और इसे इंर्फोमेशन बुलेटिन से जोड़ दिया है। वहीं, बीए प्रोग्राम की शैक्षणिक योग्यता में भी मामूली बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी कर दी जाएगी। दरअसल डीयू ने इंर्फोमेशन बुलेटिन और दाखिला नीति जारी करने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ऐसी संभावना है कि इस सप्ताह में डीयू बुलेटिन और दाखिला नीति को जारी कर देगा।
डीयू को बीते सप्ताह से ही एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरु होने का इंतजार है। एनटीए की ओर से प्रक्रिया शुरू किए जाते ही डीयू एक से दो दिन में अपने दाखिला पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध करा देगा। डीयू में इस बार भी दाखिला सामान्य सीट आवंटन प्रणाली के माध्यम से होगा। इंर्फोमेशन बुलेटिन में भाषाओं और सीयूईटी(यूजी) के लिए डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट के संबंध में जानकारी दी जाएगी। डीयू की छात्रों को सलाह दी गई है कि वह सीयूईटी यूजी की प्रक्रिया शुरु होने पर सीयूईटी टेस्ट पेपर का चयन करने से पहले इंर्फोमेशन बुलेटिन को जरूर देखें।
Comments