(अमन न्यूज़ ) राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश उत्साहित है। हर वर्ग में इसे लेकर खासा उत्साह है। रेड लाइट एरिया जीबी रोड की महिलाएं और उनके बच्चे भी इसे लेकर खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने दीप जलाकर उत्सव मनाया। वहीं, किन्नरों ने भी दो कदम आगे बढ़कर अपने अंदाज में नाच गाकर लोगों को बधाई दी। उनका कहना था कि भगवान राम सबके हैं और वे हमारे अराध्य ही नहीं हैं, हमारे देश की संस्कृति के परिचायक भी हैं।

गंभीर ने महिलाओं को साड़ी और शॉल भी तोहफे में दिए और साथ में दीप जलाकर दिवाली मनाई। उधर, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के मंच से इस उपलक्ष्य पर किन्नरों ने नाच कर सभी को बधाई दी। उनका कहना था कि हर खुशी के मौके पर हम लोगों की बलइया लेते हैं और दुआ बांटते हैं तो भगवान राम के बाल स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा पर क्यों नहीं खुशियां मनाएं।
Comments