गिरोह सस्ते दामों पर लोहे का सरिया, सीमेंट व अन्य बिल्डिंग मेटेरियल देने के नाम पर जालसाजी कर रहा था।
(अमन न्यूज़ ) नालंदा निवासी 11वीं पास युवक ने देशभर के पांच हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। वह और उसका गिरोह सस्ते दामों पर लोहे का सरिया, सीमेंट व अन्य बिल्डिंग मेटेरियल देने के नाम पर जालसाजी कर रहा था।

महरौली निवासी विक्रम खट्टर दिल्ली सरकार में एकाउंटेंट हैं। उन्हें टीएमटी सरिया की जरूरत थी। इन्होंने गूगल पर सर्च किया तो एक पेज खुला। इस पर एक मोबाइल नंबर मिला। पीडि़त ने इस नंबर पर बात की तो आरोपियों ने टीएमटी सरिया सस्ते में देने का झांसा दिया। आरोपियों ने पीड़ित से 5,33,228 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी गूगल वाट्सएप एकाउंट बंद कर गायब हो गए।
Comments