(अमन न्यूज़ ) राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सोमवार को सोशल मीडिया सुबह से ही उत्सव में डूबा रहा। व्हॉट्सएप, फेसबुक, एक्स समेत सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर संदेशों और बधाइयों की बाढ़ ही आ गई। हर कोई सोशल मीडिया में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इतना सक्रिय रहा कि अयोध्या की पल-पल की अपडेट फैमिली ग्रुप इत्यादि जगहों पर तुरंत पहुंचती रही।
राजधानी के लोगों ने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए सारे इंतजाम पहले से ही किए हुए थे। घर-सोसाइटी दुल्हन की तरह सजकर तैयार थी। फूलों और दीयों की पंक्तियों से वक्त दिवाली की ओर जाता दिखा। लोगों ने इस दौरान कुर्ता इत्यादि में दीयों के साथ तस्वीरें साझा कर दिवाली-जैसा माहौल बना दिया। मंडावली की संजना ने कहा कि यह दिन उनके लिए दिवाली से कम नहीं है। दिवाली के दौरान वह घर पर नहीं थी, अब उन्हें दोबारा से दिवाली मनाने का मौका मिला है। इसलिए इस उत्सव को वह परिवार के साथ शानदार तरीके से मनाने में वह कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने इस दिवस की यादों को सोशल मीडिया में भी जगह दी। लोग घर-सोसाइटी में हो रहे उत्सव की अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते रहे
Comments