(अमन न्यूज़)मोहन नगर की राजीव
कालोनी में सेल्समैन अनुज की आग में झुलसकर मौत होने के मामले में चौकी इंचार्ज राम मेहर मलिक ने दूसरे सेल्समैन
पर बंधक बनाने और गैर इरादतन
हत्या का मुकदमा कराया है। पुलिस ने उसे हिरासत
में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, सेल्समैन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण आग से झुलस कर होना आया है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को सीतापुर लेकर चले गए। उन्होंने मामले में कोई शिकायत नहीं दी। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि उन्नाव में रहने वाला प्रासू शराब के ठेके में सेल्समैन का काम करता है। उसके साथ ठेका कर्मी अनुज भी काम करता था। मंगलवार रात दस बजे प्रासू
ठेके के अंदर अनुज को बंद करके शालीमार गार्ड स्थित घर चला गया था। ठेके को दो ताले लगाकर बंद किया गया था। देर रात शार्ट सर्किट से आग लगने पर वह अंदर ही झुलस गया और तड़प-तड़प कर मर गया। बुधवार
सुबह पौने पांच बजे अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो कड़ी मशक्कत
से ठेके का ताले तोड़कर
गेट खोला। वहां मंजर देखकर टीम के होश उड़ गए। दुकान से धुआं निकल रहा था।
पानी डालकर अग्निशमन कर्मियों ने अनुज को अचेत अवस्था में बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि अनुज ने ठेके में आग लगने के बाद प्रासू को फोन किया। वह सूचना मिलते ही ठेके पर पहुंचा लेकिन लोहे के गेट में ताला लगा था, जिसमें करंट फैलने की वजह से समय रहते नहीं खोल पाया।
अग्निशमन कर्मियों ने बिजली की लाइन काटकर अनुज को बाहर निकाला था। एसीपी का कहना है कि प्रासू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Comments