पुरानी दिल्ली में बिल्डरों के हौसले बुलंद दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी हो रहा है अवैध न्यू निर्माण आनन फानन में गैर कानूनी बिल्डिंगे बनाकर एमसीडी से मिलकर बिल्डिंग बेचकर भागने के फिराक में है फर्जी बिल्डर।

(अमन न्यूज़)आपको बता दे कि दिल्ली दरियागंज प्रॉपर्टी नंबर 3033 काजीवाड़ा में अमन न्यूज़ ने एक खबर चलाई थी| खबर चलकर जनता सरकार को इससे अवगत कराया था। इसके बाद भी बिल्डरों के कान में कोई जो नहीं चली| सूत्रों की माने तो यह बिल्डिंग बनाने वाले भू माफियाओं के कारोबार देश में ही नहीं विदेशों में भी है| जैसे बिना नक्शे, बिना परमिशन गैर कानूनी तरीके से बिल्डिंग बनाकर गरीबों शरीफों को बेचकर एमसीडी से मिलकर मोटी कमाई करना। और विदेशों से कारोबार करना आदि| अगर इन पर ED स्पेशल सेल जांच करें तथा छापे मारे तो यह एक बहुत बड़ा नेटवर्क है| जो सरकार से टैक्स चोरी कर रहा है। और सरकार को भारी नुकसान पहुंचा रहा है| अमन न्यूज़ ने जांच पड़ताल करके प्रॉपर्टी नंबर 3033 काजीवाड़ा दरियागंज में एक खबर चलकर तथा लिखित में शिकायत देकर जनता सरकार, एमसीडी और दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी मिली थ| दिल्ली हाई कोर्ट ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने दिनांक 6 /9/2023 को एक आदेश दिया था। और प्रॉपर्टी को अवैध करार दिया था| और एमसीडी एसटीएफ को एक्शन लेने के लिए आदेश दिया था| लेकिन उसके बाद भी बिल्डिंग पर अवैध न्यू निर्माण जारी रहा|इतना ही नहीं प्रॉपर्टी नंबर 3033 पर एक गली के ऊपर कब्जा करके मंजिल बनकर तैयार कर दिया|अमन न्यूज़ ने फिर एक खबर चलाई और लिखित में शिकायत दी| उसके बाद भी काम नहीं रुका अमन न्यूज़ में कंटेंप्ट आफ कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर उनकी शिकायत की तो जस्टिस जसमीत सिंह ने एमसीडी में अन्य डिपार्टमेंट तथा प्राइवेट ओनर और बिल्डरों को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी नंबर 3033 दरियागंज काजीवाड़ा पर तुरंत एक्शन हो इतना ही नहीं कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि दिनांक 22/12/23 को कोर्ट के आदेश का पालन हो और प्रॉपर्टी नंबर 3033 को तुरंत डिमोलिशन किया जाए और एमसीडी ने कोर्ट के आदेश को हां कर दी।उधर प्रॉपर्टी ओनर की रिक्वेस्ट को खारिज कर दी और कोर्ट ने कहा कि आपको पता नहीं की डबल बेंच का आर्डर है| डबल बेंच पर जाए| और फटकार लगाई और अमन न्यूज़ को आदेश में लिखा कि अगर एमसीडी 22/12/2023 को एक्शन नहीं लेती है| तो अमन न्यूज़ को दोबारा कंटेंप्ट रिवाइव कराने का हक है| अब अमन न्यूज़ रिवाइव की तैयारी कर रहा है और दिल्ली उच्च न्यायालय को हो रहे हैं अवैध न्यू निर्माण की जानकारी लिखित में जल्द ही देगा|और प्रॉपर्टी ओनर, बिल्डर और इससे मिले हुए सरकारी अधिकारियों में एमसीडी कर्मचारियों के ऊपर दिल्ली उच्च न्यायालय से कार्येवाही करवाएगा।

Comments