(अमन न्यूज़ ) वसुंधरा एंक्लेव से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन तक एमसीडी अपने नाले को नया स्वरूप प्रदान करेगा, जिसके बाद रैपिड रेल और मेट्रो में बैठे यात्रियों को नाला बदसूरत नजर नहीं आएगा। पुराने नाले की उखड़ी हुई ईंटों की जगह आरसीसी बॉक्स वाली ड्रेन बनाई जाएगी और नाले की सर्विस लेन पर आरएमसी पटरी का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा ड्रेन के दोनों तरफ कुछ इस तरह से हरियाली की जाएगी, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचेगी। पूर्वी दिल्ली के इस घने इलाके से होकर जल्द ही रैपिड मेट्रो चलने लगेगी। दिल्ली मेट्रो की नोएडा जाने वाली यलो लाइन पर न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास रैपिड रेल की क्रॉसिंग रहेगी। दोनों रेल लाइनें एक दूसरे के ऊपर से होकर निकलेंगी। उस समय का नजारा बेहद आकर्षक रहेगा जब नीचे से मेट्रो रेल और ऊपर से रैपिड रेल जा रही होगी। ऐसे में निगम ने इस जगह को और भी साफ सुथरा व खूबसूरत बनाने का निर्णय लिया है।
Comments