इजराइल दूतावास के पास हुआ था विस्फोट, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

(अमन न्यूज़ ) इजराइल दूतावास के पास 26 दिसंबर को संदिग्ध विस्फोट हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर तुगलक रोड थानाध्यक्ष प्रदीप रावत की शिकायत पर दर्ज की गई है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच की हर घंटे की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जा रही है। मामले की जांच  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी। आज केस फाइल स्पेशल सेल को सौंप दी जाएगी।मंगलवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया था, जब इस्राइल एबेंसी के पास धमाके की सूचना मिली थी। पुलिस को देर शाम तक जांच में धमाके आदि के कोई निशान व सबूत नहीं मिले थे, पर पुलिस को मौके से  इस्राइल दूतावास के नाम लिखा एक पत्र मिला था। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भी नजर आए थे। वहीं, एनएसजी और एनआईए की टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची थी।


Comments