यूपी के इस जिले में डीएम ने लगाई धारा-144, फरवरी तक रहेगी लागू, नए साल को लेकर अलर्ट पुलिस, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
(अमन न्यूज़ ) आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दी। इसके तहत जिले में आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों सहित कई मामलों पर फरवरी की 28 तारीख तक रोक लगा दी है।डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 25 को हजरत अली का जन्म दिवस फिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा इसी दौरान कई परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों तथा परीक्षाओं के दौरान एवं अन्य मुद्दों को लेकर कुछ असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करके सार्वजनिक शांतिभंग कर सकते हैं। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लिए धारा-144 लगाई गई है।
बिना अनुमति के बिना प्रशासन की अनुमति के देवी-देवताओं अथवा किसी भी महापुरुष की मूर्ति स्थायी या अस्थायी रूप से स्थापित नहीं करेगा। इस दौरान लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग किसी भी दशा में बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा।नए साल के जश्न और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस चौराहों पर पुलिस-पीएसी को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। एएसपी ने स्पष्ट किया की हरियाणा सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है।
प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है। युवा वर्ग 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाते हैं। हुड़दंग और शांतिभंग न हो इसके लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। नए साल की पार्टी पर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए। रेस्टोरेंट, होटल आदि में नए साल आयोजित पार्टी पर भी पुलिस की नजर रहेगी।रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी खुले में शराब पीते या डीजे पर भी पार्टी सेलीब्रेट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शासन के नियमों का पालन कराया जाएगा। एएसपी की ओर से एंटी रोमियो की टीम को भी अलर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी को तैनात किया जाएगा। वहीं लगातार पीआरवी थाना पुलिस भी क्षेत्र में गश्त करती रहेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा बार्डर पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया।
झिंझाना में बिडौली पुलिस चौकी और कैराना में यमुना ब्रिज चौकी पर पुलिस की संख्या बढ़ाई गई। प्रत्येक वाहन की भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैराना, कांधला, थानाभवन, झिंझाना और शामली में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
Comments