(अमन न्यूज़ ) शुक्रवार को बिलासपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों में से एक ने रेवाड़ी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई। इस मामले में निजी अस्पताल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई। संचालक ने शव अस्पताल के बेसमेंट में रखवा दिया था, जहां कुत्तों ने शव का सर नोंच डाला। जानकारी पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। तावड़ू सदर थाना पुलिस ने हादसा करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Comments