परिजनों का हंगामा, कहा- स्टाफ ने की लापरवाही; डॉक्टर बोले- आरोप बेबुनियाद

(अमन न्यूज़ ) शुक्रवार को बिलासपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों में से एक ने रेवाड़ी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई। इस मामले में निजी अस्पताल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई। संचालक ने शव अस्पताल के बेसमेंट में रखवा दिया था, जहां कुत्तों ने शव का सर नोंच डाला। जानकारी पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। तावड़ू सदर थाना पुलिस ने हादसा करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंद्र सिंह निवासी सैनीपुरा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे भतीजा लालाराम अपने साथी राकेश के साथ बाइक से ड्यूटी जा रहा था। जैसे ही वे दोनों बिलासपुर मार्ग झामुवास मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस टक्कर से बाइक चालक व पीछे बैठा सवार युवक उछलकर दूर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को पटौदी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेवाड़ी के आदित्य अस्पताल में रेफर कर दिया। उपचार के दौरान लालाराम की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक राकेश की हालत अब भी गंभीर बनी है। 

स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने बताया कि लालाराम की मृत्यु के बाद अस्पताल संचालक ने उनके शव को नीचे बेसमेंट में रखवा दिया। बेसमेंट में रखे युवक के शव के सर को कुत्तों ने बुरी तरह खा लिया। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल कर्मियों और परिजनों के बीच मारपीट भी हुई। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Comments