(अमन न्यूज़ ) हरियाणा के फरीदाबाद में शिवांश हत्याकांड के बारे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई। यहां फूफा ने एक मासूम की हत्या उसके पिता के थप्पड़ मारने पर कर दी। मासूम के पिता ने आरोपी को करीब छह साल पहले उसकी बहन के साथ मारपीट करने पर थप्पड़ मारा था। आरोपी ने हत्या करने का जो तरीका पुलिस को बताया वह किसी वहशी जानवर के जैसा है। घटना की शाम आरोपी शिवांश को अपने कंधे पर बिठाकर खेलने के बहाने ऊपर के कमरे में ले गया। यहां आरोपी ने बच्चे को अपनी सिर से भी ऊपर उठाया और मुंह के बल फर्श पर दे मारा।
Comments