(अमन न्यूज़ ) गाजियाबाद के लोनी में हैवान बने पिता ने बच्चों के सामने ही उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया। यहां प्रेम नगर कॉलोनी में गुरुवार रात करीब नौ बजे शराब पीने का विरोध करने पर शाहिद ने बच्चों की मौजूदगी के दौरान अपनी पत्नी नूर बानो (49) की गर्दन में कैंची मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। नूर बानो के बेटे शाहनवाज ने बताया कि शराब पीने को लेकर घर में कई बार दोनों में झगड़ा हो चुका है। हर बार वह जाकर दोनों को अलग-अलग कर देते थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी डॉक्टर को बुलाकर लाने की बात कहकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बच्चों ने पकड़ लिया।प्रेम नगर कॉलोनी में शाहिद परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहता है। वह सिलाई मशीन का मिस्त्री है। परिवार में पत्नी नूर बानो, दो बेटे और चार बेटियां हैं। शाहिद नशे का आदी है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए नूर बानो ने घर के पास सब्जी की दुकान लगाई थी। वहीं बच्चे सिलाई का काम करते हैं। शराब पीने को लेकर अक्सर नूर बानो और शाहिद में झगड़ा होता था। नूर बानो के छोटे बेटे असलान ने बताया कि गुरुवार रात उनके पिता शाहिद फिर से शराब पीकर घर में आए थे।
Comments