(अमन न्यूज़ ) चीन में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 का अलर्ट जिले में भी जारी किया गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक गुरुग्राम जिले में ऐसे लक्षण के साथ किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके जिले में अगले दो माह तक चलने वाली श्वास मुहिम के साथ एच9एन2 के लिए भी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।
Comments