बैंक से 54.83 लाख का लोन ले 35 लाख में बेच दी दुकान, मुकदमा दर्ज

  (अमन न्यूज़ )शालीमार गार्डन थाने में बिल्डर धनपाल के खिलाफ दिल्ली शाहदरा के विनोद कुमार ने 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा कराया है। आरोप है कि बिल्डर ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में 35 लाख रुपये में दुकान बेचकर उस पर करीब 55 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस लेन-देन के कागजात की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता विनोद का कहना है कि 26 दिसंबर 2022 को बिल्डर धनपाल ने एक्सटेंशन-1 में दुकान नंबर-3 का सौदा 35 लाख रुपये में करके बेच दी थी। 7 जुलाई को पुलिस ने धनपाल पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी जिसके बाद दुकान को सीज कर दिया। 29 जुलाई को वह दुकान पर गए तो उन्हें पुलिस कार्रवाई का पता चला। बाद में पता चला कि एमडीएम वित्त का आदेश था कि विपक्षी धनपाल ने न्यू हैबिटेट हाउसिंग फाइनेंस एंड डेवलपमेंट लिमिटेड सेक्टर-14 द्वारिका दिल्ली से इस दुकान पर 54 लाख 83 हजार 373 रुपये का लोन लिया था। इस बारे में धनपाल ने उन्हें कभी जानकारी नहीं दी थी। जब उन्होंने असली रजिस्ट्री मांगी तो कहा गया कि वह खो गई है। तब उन्हें अखबारों में विज्ञापन छपे होने की प्रति देकर विश्वास दिलाया था। उनका आरोप है कि धनपाल ने फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर उनसे धोखाधड़ी की है। पैसे मांगने पर उन्हें मारने की धमकी दी गई। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि दस्तावेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments