मालवाहक वाहन के नीचे आने से दो साल की बच्ची की मौत

(अमन न्यूज़)  साहिबाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 में भाटी चौक के पास मालवाहक वाहन के नीचे दबने से दो साल की वंदना उर्फ वंशिका की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। नाराज लोगों ने जमकर रोष जाहिर किया। चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस मालवाहक को कब्जे में लेकर उसे तलाश रही है।


गणेशपुरी में नाले के पास भोला उर्फ अशोक परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उनकी बेटी वंशिका घर के बाहर किसी काम से जा रही थी। तभी नाले के पास चालक मालवाहक वाहन लेकर जाने लगा तो वंशिका टक्कर लगने से उसके नीचे दब गई। सिर और चेहरे पर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन उसे लेकर तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच कालोनी के लोग एकत्रित हो गए। घटना के बारे में जानकर लोगों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने चालक के खिलाफ रोष जाहिर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। मौके से गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि चालक की लोकेशन ट्रैस कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली जीटीबी अस्पताल से बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Comments