जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठी मांग: गाजियाबाद में धरने पर बैठे लोग, यूपी गेट पर मचा था बवाल|

(अमन न्यूज़)उत्तर  प्रदेश के गाजियाबाद में बीते रविवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर बवाल मचा। इसी बीच लाजपत नगर के समुदायिक केंद्र पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर लोग बैठे की बौछार मार कर धरने पर बैठे लोगों को हटाया। सभी को बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया था।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने चेतावनी दी थी कि सोमवार को दिल्ली में प्रवेश नहीं देने तक उनका धरना यहीं जारी रहेगा। लेकिन इससे पहले पुलिस ने धरने को समाप्त करा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी गेट पर रविवार दोपहर अचानक शुरू हुए धरने से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और दिल्ली से आने वाला यातायात बाधित हो गया था। वाहन चालक, बसों में सवार लोग और महिलाएं देर शाम तक जाम में फंसी रहीं। सूचना पर यातायात पुलिस ने एनएच-9 का ट्रैफिक एलिवेटेड रोड और दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया।

इस बीच गुस्साए लोगों की यातायात पुलिस कर्मी और धरने पर बैठे लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई। करीब साढ़े आठ घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। इसकी वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रहा। लेकिन नोएडा-गाजियाबाद की तरफ से यूपी गेट से होकर कौशांबी-दिल्ली जाने वाले लोग जाम में फंस गए। तीन घंटे से ज्यादा वैशाली, एनएच-9, यूपी गेट, इंदिरापुरम और खोड़ा की तरफ यातायात बाधित रहा।

ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक योगेश पंत और अन्य कर्मियों ने वैशाली से आने वाले वाहनों को डाबर तिराहे से दिल्ली-आनंद की तरफ, वैशाली सेक्टर-1 मैक्स कट से कौशांबी की तरफ और एनएच-9 खोड़ा से अंडरपास होते हुए इंदिरापुरम गौर-ग्रीन चौक की तरफ डायवर्ट कर दिया।

Comments