(अमन न्यूज़ )जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस स्थित नर्मदा हॉस्टल में शुक्रवार को रायते को लेकर हंगामा हो गया। शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों को एक साथ एक ही जार में रायता परोसे जाने पर शाकाहारी छात्र भड़क गए। उन्होंने मांग की कि उन्हें रायता अलग-अलग परोसा जाए।
Comments