(अमन न्यूज़ ) नोएडा के सेक्टर-59 स्थित अमर उजाला कार्यालय में अमर उजाला और उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के महासमर का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिमागी घोड़े दौड़ाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और यूपी शतरंज एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दो दिवसीय ग्रांड फिनाले में जिले के 45 स्कूलों के 255 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
सात राउंड में खेले जाने वाले ग्रांड फिनाले के पहले दिन चार राउंड के रोमांचक मुकाबले हुए। जिसमें शामिल खिलाड़ियों ने ऊंट, घोड़े, हाथी और रानी से प्रतिद्वंदी को परास्त करने के लिए चालें चलीं। अंडर-12 वर्ग में 129 खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें लड़कों और लड़कियों के वर्ग में अनय सिंह, विग्नेश बाला, अवान तिवारी, दक्ष सैनी, चैतन्य गुप्ता, आकर्ष रत्नम और हर्ष भूषण चार-चार अंकों के साथ टॉप पर रहे। वहीं 12 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के फिनाले में 126 खिलाड़ियोंं ने हिस्सा लिया। इनमें जय पांडे, यश कुमार सिंह, अरेन गौतम, रायन गौतम, अर्णव पाॅल, समय कुशवाहा, दीपतांशु प्रसाद और कृष्णा चौहान चार-चार अंकों के साथ शीर्ष पर रहे।
प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मानकों में स्विस लीग के आधार पर खेली जा रही है। सात राउंड के बाद भी प्वाइंट्स के आधार पर यदि खिलाड़ियों के बीच मैच टाई (बराबरी पर छूटा) हुआ तो समय के आधार पर विजेता घोषित होगा। अमर उजाला की ओर से दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 सितंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता में जिले के 45 स्कूलों का चयन किया गया। अंडर-12 और 12 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के प्राथमिक चरण में हर स्कूल में करीब 150 से 250 खिलाड़ियों ने रोमांचक स्पर्धा की। प्रत्येक स्कूल से दोनों वर्गों में विजयी तीन-तीन खिलाड़ी फाइनल के लिए चुने गए।
की। प्रत्येक स्कूल से दोनों वर्गों में विजयी तीन-तीन खिलाड़ी फाइनल के लिए चुने गए।
21. गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, नॉलेज पार्क-5
22. ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, सिरसा
23. एमसी गोपीचंद इंटर, कॉलेज
24. पंडित सालगराम इंटर कॉलेज, ग्रेनो वेस्ट
25. सिटी हार्ट पब्लिक स्कूल, दादरी
26. दादरी पब्लिक स्कूल
27. डीसेंट पब्लिक स्कूल, दादरी
28. विजडम ट्री स्कूल, ग्रेनो वेस्ट
29. सनराइज विले स्कूल, सेक्टर-25
30. इंडस वैली स्कूल, सेक्टर-62
31. पंचशील बालक इंटर कॉलेज
32. डीएवी स्कूल, नोएडा
33. आदर्श ज्ञान वाटिका, सदरपुर
34. न्यू नोएडा स्कूल, गेझा
35. धर्म पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22
36. महामाया गर्ल्स इंटर कॉलेज
37. एसडी विद्या स्कूल, सेक्टर-49
Comments