(अमन न्यूज़ ) जीटी रोड स्थित इंटर कॉलेज में अभद्रता से नाराज खेल शिक्षक (पीटीआई) ने 11वीं के छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश हुए छात्र को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में छात्र के परिजनों ने खेल शिक्षक के खिलाफ दादरी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्र के साथ मारपीट से नाराज परिजन ने दादरी कोतवाली ले जाकर पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी खेल शिक्षक का कहना है कि छात्र के शरारत करने पर नाम काटने की चेतावनी दी गई थी। मानसिक दबाव की वजह से छात्र बेहोश हो गया। उसे तुरंत ही इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। छात्र अब ठीक है। उन्होंने पिटाई के आरोपों से इन्कार किया है।
Comments