बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं. जब भी भारतीय गठबंधन पीएम पद के लिए नाम की घोषणा करेगा तो वह नीतीश कुमार का ही नाम होगा.'
जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के एक बड़े नेता ने फिर नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएजाने की मांग की है. बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं. जब भी भारतीय गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा तो वह नीतीश कुमार का ही नाम होगा.' हजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भारत में उनसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है. उन्होंने ये बयान मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार संग जेडीयू के तमाम प्रकोष्ठ अध्यक्षों की मीटिंग के बाद दिय
हजारी ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार इस देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता हैं, खुद पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि राम मनोहर लोहिया औरजेपी के बाद नीतीश कुमार ही बड़े समाजवादी नेता हैं. डिप्टी स्पीकर ने कहा, 'नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे हैं और 18 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है.'
Comments