Delhi: जंतर-मंतर में राम यंत्र की आकृति करेगी आकर्षित, ऐतिहासिक स्मारक को सजा संवार कर दिया जा रहा नया रंग रूप
(अमन न्यूज़ )जंतर-मंतर परिसर के बाहर मिश्र व राम यंत्र की आकृति उकेरी जाएगी। पर्यटकों को जयप्रकाश यंत्र की छवि भी यहां जल्द देखने को मिलेगी। इस ऐतिहासिक स्मारक को नया रंग रूप दिया जा रहा है। ऐसे में देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी यह दूर से ही आकर्षित करेगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) स्मारक को नया रंग-रूप दे रहा है। इसमें पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही साज-सज्जा की जा रही है। स्मारक को रात में रोशन करने की भी योजना है। जिससे लोग स्मारक को रात में भी देख सकेंगे। ऐसे में किसी यंत्र पर इसका विपरीत असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्मारक के मुख्य द्वार की दीवार को ब्रिटिश कोलोनियल वास्तुकला पर निर्मित किया गया है। वहीं, नया टिकट काउंटर बनाया गया है। बता दें, यहां मौजूद यंत्रों को विशेषज्ञ की मदद से शुरू किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत भूमंडलीय विशेषज्ञों की मदद से यंत्रों पर मार्किंग की जाएगी।
Comments