संसद में रमेश बिधूड़ी की गालियों पर हंसते दिखे थे हर्षवर्धन, अब दी सफाई
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद में चल रही एक चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर दिया. इस दौरान संसद में उनके बगल में बैठे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन को हंसते दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
संसद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी का बसपा सांसद के खिलाफ विवादित बयान तूल पकड़ रहा है. इस दौरान संसद में उनके बगल में बैठे बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन को हंसते दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में घिरने पर अब हर्षवर्धन ने बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता राजनाथ सिंह पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की अनुचित भाषा के उपयोग की निंदा कर चुके हैं.
Comments