(अमन न्यूज़) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा हैकि उनके देश ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के बारे में ‘विश्वसनीय आरोपों’ के सबूत भारत के साथ कई सप्ताह पहले साझा किए थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत को सबूत पेश करने के मामले पैंतरेबाजी कर रहे हैं. ट्रूडो ने अब कहा है कि कनाडा ने "कई सप्ताह पहले" भारत के साथ कथित सबूत साझा किए थे. इन सबूतों में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का दावा किया गया था.
अब ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा इस मामले में भारत को कई हफ्ते पहले सबूत दे चुका है. उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली इस गंभीर मसले पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए ओटावा के साथ ‘प्रतिबद्धता के साथ काम करे.’ हालांकि, ट्रूडो ने उन सबूतों के बारे में विस्तार से नहीं बताया जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ साझा कर चुके हैं.
Comments