दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया, दिवार काटकर की 25 करोड़ के गहनों की चोरी|

(अमन न्यूज़) राजधानी दिल्ली में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. दिल्ली के बेहद पॉश इलाके जंगपुरा के पास स्थित भोगल में करीब 25 करोड़ के गहनों की चोरी हुई है.  दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे और वहां रखी सारी ज्वेलरी ले गए। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।वह मंगलवार सुबह शोरूम पर पहुंचे तो देखा कि शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था। पूरा शोरूम खाली पड़ा था। चोरों ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए।


 पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर की देर रात चोरों ने छत काटकर इस घटना को अंजाम दिया.रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को अंदेशा है कि इस घटना को रविवार, 24 सितंबर को अंजाम दिया गया होगा. 


सूत्रों के मुताबिक़ चोरों ने उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन शोरूम में इस घटना को अंजाम दिया है. शोरूम मालिक के मुताबिक दुकान में हीरे और सोने के करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. दुकान जिस इलाके में स्थित है वो मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार, 25 सितंबर को शोरूम बंद करने के बाद वो मंगलवार, 26 सितंबर को अपने शोरूम पहुंचे. शटर उठाने के बाद उन्होंने जो देखा वो देख उनके होश उड़ गए. शोरूम मालिक के मुताबिक इस शोरूम की पूरी ज्वेलरी गायब थी. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी. 

Comments