(अमन न्यूज़)दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र गोगी गिरोह के सोनीपत निवासी बदमाश संदीप उर्फ चोटी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीप के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम और हमले आदि के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।आरोपी के पास से .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल के अनुसार, स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को शनिवार रात सूचना मिली कि दिल्ली में दो डकैती के मामलों में वांछित संदीप गंदा नाला, अलीपुर में आएगा। एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर विनयपाल व अरविंद सिंह की टीम ने पुष्प विहार, मुर्गा मंडी में घेराबंदी कर दी।
संदीप रात करीब 1:20 बजे काली-लाल पल्सर पर बिड़ला विद्या निकेतन मार्ग की ओर बायीं ओर मुड़ गया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने गोली चला दी। एक गोली इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के सीने में लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से वे बच गए। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं तो एक गोली संदीप के सीधे पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्ता कर एम्स में भर्ती करा दिया।12वीं तक पढ़ाई करने वाला संदीप वर्ष 2017 में स्थानीय गैंगस्टर के संपर्क में आ गया। गैंगस्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए वह पास के गांव के निवासी बदमाश हिमांशु के संपर्क में आया। वर्ष 2018 में बाइक चोरी के आरोप में संदीप जेल गया। जेल में वह गोगी गिरोह के बदमाश पवन उर्फ पूना के संपर्क में आया। बहुत ही कम समय में संदीप गिरोह के अन्य सदस्यों से आगे निकल गया और गोगी गिरोह का अहम गुर्गा बन गया। गिरोह प्रमुख योगेश दहिया के कहने पर वह नामी कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहा था।
Comments