( अमन न्यूज़ )जी 20 की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस इन दिनों हाई अलर्ट पर है। राजधानी की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन, एरियल और खिलौना हेलिकॉप्टर वगैरह उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। इस दौरान आदर्श नगर इलाके में एक विदेशी के जरिए ड्रोन उड़ाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए।
पूछताछ में विदेशी शख्स की पहचान कैलिफोर्निया अमेरिका निवासी जस्टिन एंड्रयू ले (27) और ओल्ड चंद्रावल हरिजन बस्ती निवासी जितेंद्र (33) के रूप में हुई।कंट्रोल रूम में मैसेज फ्लैश होते ही पुलिस अधिकारी मौके की ओर भागे। वहां एक अमेरिकी नागरिक ड्रोन के जरिए वीडियो बना रहा था। पुलिस ने फौरन विदेशी नागरिक और उसके सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अमेरिकी दूतावास को सूचना देकर मामले की छानबीन कर रही है।
Comments