दिल्ली में खून खराबा: नरेला में सिरफिरे ने छात्र समेत दो लोगों पर किया चाकू से हमला, हिरासत में हमलावर|
( अमन न्यूज़ )नरेला इलाके में एक सनकी युवक ने स्कूल जा रहे छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। छात्र पर हमला करते देख एक राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश की। आरोपी ने राहगीर पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह से सनकी युवक को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र समेत तीनों को राजा हरिशचंद अस्पताल में भर्ती करा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments