दिल्ली में खून खराबा: नरेला में सिरफिरे ने छात्र समेत दो लोगों पर किया चाकू से हमला, हिरासत में हमलावर|

 ( अमन न्यूज़ )नरेला इलाके में एक सनकी युवक ने स्कूल जा रहे छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। छात्र पर हमला करते देख एक राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश की। आरोपी ने राहगीर पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह से सनकी युवक को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र समेत तीनों को राजा हरिशचंद अस्पताल में भर्ती करा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घायल छात्र की पहचान नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी चमन (11) व पाना उद्यान निवासी राजेश (30) के रूप में हुई है। जबकि हमलावर की पहचान स्वतंत्र नगर निवासी विनय के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमन नरेला स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल ही स्कूल जा रहा था। इसी दौरान विनय वहां आया और नारियल की रेहड़ी से चाकू उठाकर उसे लहराने लगा। उसने वहां से गुजर रहे चमन पर हथियार से हमला कर दिया। यह देखकर बाइक से जा रहे राजेश ने विनय को पकड़ने की कोशिश की। विनय ने पलटकर राजेश पर हथियार से हमला करने लगा।

राजेश के भाई मनोज ने बताया कि उसका भाई स्कूल का वैन चलाता है। शनिवार को वह बाइक से जा रहे थे। उन्होंने बच्चे पर हमला करते देख विनय को रोकने की कोशिश की लेकिन विनय ने उनपर हमला कर दिया। भाई के मुताबिक राजेश की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को इलाज के लिए लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। लोगों ने विनय की पिटाई करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिटाई से विनय भी घायल हो गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने चमन के कंधे पर हमला किया है, जबकि राजेश के सिर, चेहरे और हाथ पर गंभीर चोट है। शुरुआती छानबीन में आरोपी के परिवार वालों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।



Comments