'नहीं, नहीं हम मरेंगे...', उड़ते हेलीकॉप्टर का लीवर खींचने लगी महिला, पायलट चिल्लाया तो दी स्माइल .

    ( अमन न्यूज़ )

 हाल में एक हेलिकॉप्टर के अंदर का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला यात्री पायलट के मना करने के बावजूद बार- बार लीवर खींच रही है. ये जानलेवा हो सकता था. 

हवाई यात्रा एरोप्लेन में हो या फिर हेलिफॉप्टर में यात्री हमेशा यही चाहते हैं कि पायलट सावधानी और ध्यान से ड्राइव करे. लेकिन कई लोग जान अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना कही भी और कभी भी बेवकूफी से नहीं चूकते. ऐसी ही एक घटना हाल में हुई जब एक महिला यात्री की गलती से हेलिकॉप्टर अमेरिका की ग्रैंड कैन्योन घाटी में जा गिरता और गंभीर दुर्घटना हो जाती.

'नहीं...नहीं.. हम मर जाएंगे...'

सामने आए वीडियो में पायलट के बगल में बैठी महिला रोटर ब्रेक कंट्रोल करने वाले लिवर को खींच देती है. पायलट उसे तुरंत ऊपर करता है और जोर से चिल्लाता है. वह दोबारा ऐसा करती है. पायलट चिल्लाते हुए कहता है- नहीं...नहीं.. हम मर जाएंगे... महिला तीसरी बार अपना हाथ बढ़ाती है.तो वह उसकी कलाई पकड़ लेता है और उसे जोर से डांटता है. बाद में महिला रुक जाती है.

जानलेवा हो जाती लीवर से छेड़छाड़

इस तरह की बेवकूफी करने वाले का हेलिकॉप्टर में बैठ जाना अपने आप में डरावना  है. वीडियो में दिख रहा है कि वह रोटर  ब्रेक को नियंत्रित करने वाले लीवर को खींच रही है, जो सभी महत्वपूर्ण प्रोपेलर को घूमने से रोक देता है. समस्या यह है कि इस लीवर का उपयोग केवल जमीन पर  किया जा सकता है - हवा में सैकड़ों फीट ऊपर नहीं. ऐसे में ये जानलेवा हो सकता था. पायलट ने डांटा को मुस्कुराती रही

27 वर्षीय डच पर्यटक चेरलिन बिज्ल्समा हेलीकॉप्टर में पीछे की सीट पर सवार थीं और उन्होंने इस भयावह क्लिप को कैद कर लिया. उन्होंने कहा, ''हमें उड़ान से पहले एक सुरक्षा ब्रीफिंग वीडियो दिखाया गया था शायद इस औरत ने ध्यान से न देखा हो.''

बिजलस्मा ने कहा, "जब पायलट ने उसे डांटा, तो मैंने सीटों के बीच से उसकी तरफ देखा और मैंने देखा कि वह पायलट को देखकर मुस्कुरा रही थी. यह एक अजीब सी मुस्कान थी. पता नहीं कि उसने पायलट के गुस्से के जवाब में कुछ कहा होगा या नहीं. मैंने ऑडियो पर उनकी आवाजें सुनीं, लेकिन उस समय मैं नहीं सुन पाई.'


Comments