दिल्ली में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद ,क्या पुलिस प्रशासन की सरपरस्ती में भूमाफिया खुलेआम कर रहे है अवैध न्यू निर्माण ।
(अमन न्यूज़ )दिल्ली में अवैध निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जैसे कि आप लोग जानते हैं कि अमन न्यूज़ दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश में लगातार भू माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को उजागर कर रहा है । ऐसा ही ऐसा ही एक और मामला ओखला विधानसभा क्षेत्र शाहीन बाग का सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना शाहीन बाग में E -74 लगभग 60 गज और E - 92 लगभग 150 गज गली न० 6 Saiyid Hamid Academy के बराबर में बेसमेंट सहित खुलेआम अवैध निर्माण चल रहा है ।
यही नहीं यह अवैध निर्माण बिना परमिशन बिना नक्शे बिना फायर ब्रिगेड की परमिशन के और घटिया मटीरियल का इस्तेमाल करते हुए किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों की जान को एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। मजेदार बात यह है कि यह अवैध निर्माण न्यू निर्माण थाना शाहीन बाग के सामने किया जा रहा है । वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से नीली टीन लगाकर उसपर ताला लगाकर अंदर ही अंदर अवैध निर्माण का काम जारी है । सड़क पर मैटीरियल फैला रखा है जिससे आने जाने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । और यह सब कार्य खुलेआम पुलिस थाने के सामने किया जा रहा है । सूत्रो की माने तो भू माफियाओं का यह कहना है कि उनकी पुलिस के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ है इसमें कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है । ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस प्रशासन भूमाफियाओं को नजरअंदाज क्यों कर रही है? आखिर किसकी सरपरस्ती में इस अवैध न्यू निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है ? एमसीडी के अधिकारी क्या कर रहे है ? इन भू माफियाओं के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है की दिल्ली के E -74 लगभग 60 गज और E - 92 लगभग 150 गज गली न० 6 Saiyid Hamid Academy के बराबर में लगातार अवैध निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है? भोली भाली जनता की जान के साथ क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है? आखिर क्यों सरकारी विभाग व विजिलेंस विभाग इसे नजरंदाज कर रहे हैं??
Comments