दिल्ली में नहीं थम रहा गैरकानूनी तरीके से अवैध इमारतें बनाने का काम धड़ल्ले से जमीनों पर अवैध निर्माण कर भूमाफिया लगातार कर रहे हैं अपनी जेब गरम।

(अमन न्यूज़)दिल्ली में लगातार भूमाफिया गैरकानूनी तरीके से अवैध इमारतें बनाने का काम कर रहे हैं अमन न्यूज़ लगातार इन भू माफियाओं के कारनामों को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से लाकर सरकार और जनता के सामने रख रहा है वही दिल्ली का ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां पर ओखला विधानसभा क्षेत्र के थाना जामिया नगर के अंतर्गत ओखला विहार जामिया नगर मैं डी16 में बेसमेंट खोदकर बहुमंजिल ईमारत बनाने का काम जारी है सूत्रों की मानें तो यह भूमाफिया बिना नक्शे बिना फायर ब्रिगेड बिना किसी परमिशन और घटिया मेटेरियल के इस्तेमाल से यह बहुमंजिला इमारत बनाने का काम कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओखला विहार थाना जामिया नगर के अंतर्गत लगभग 300 से 500 गज में 3 साइड ओपन में अवैध निर्माण कर यह बहुमंजिला ईमारत बनाई जा रही है । 

आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से डी 16  जामिया नगर ओखला विहार में मेन रोड पर खुलेआम नीली टीन लगाकर चोरी चोरी से लेंटर डालने की तैयारी की जा रही है । आपको बता दें कि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस प्रॉपर्टी पर कोर्ट केस भी चल रहा था ? लेकिन इसके बावजूद भी D 16 ओखला विहार थाना जामिया नगर ओखला विहार में अवैध निर्माण का काम लगातार किया जा रहा है आखिर यह भू माफिया किस की सरपरस्ती में यह अवैध न्यू निर्माण कर रहे हैं ? पुलिस प्रशासन और एमसीडी भू माफियाओं पर कार्यवाही करने में क्यों नाकाम है जो दिल्ली ओखला विधानसभा क्षेत्र में भू-माफिया अपनी मन मर्जी करके या तो कभी दबंगई दिखाकर लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि अमन न्यूज़ की इस खबर के बाद एमसीडी और पुलिस प्रशासन इन भूमाफियाओं पर क्या कार्यवाही करते है और यदि कार्यवाही नही की जाती तो अमन न्यूज़ जल्द ही इन गैरकानूनी तरीके से अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ  दिल्ली उच्च न्यायालय से नोटिस कराकर कारवाही कराएगा ताकि कोई फिर द्वारा गैरकानूनी कार्य ना कर सके और गैर कानूनी अवैध निर्माण करने वाले के सहयोग करने वाले सरकारी कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ़ शिकायत करके विभागीय जांच व उच्च कार्रवाई भी कर आएगा|

Comments