केजरीवाल ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल,एलजी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी |

 दिल्ली के सीएम ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल,एलजी वीके सक्सेना ने प्रस्ताव को दी मंजूरी |  

(अमन न्यूज़) 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। कैलाश गहलोत से लेकर आतिशी को वित्त, राजस्व और योजना सरीखे तीन अति महत्वपूर्ण मंत्रालय और दे दिए गए हैं। एलजी वीके सक्सेना ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनिवास ने इसकी पुष्टि की है। अब वित्त, राजस्व विभाग और योजना विभाग की जिम्मेदारी आतिशी को दे दी गई है। आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे।

वहीं, इस मामले पर सरकार के एक सूत्र ने बताया कि इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले पांच दिन से उपराज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अटकी है। जबकि उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइल को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे। लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार रात हस्ताक्षर किए जाने के बाद उसे सरकार को भेजा जा चुका है।

Comments