झज्जर में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो और कैंटर की टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत |


झज्जर में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो और कैंटर की टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत |

 (अमन न्यूज़ )

 झज्जर में गुरुग्राम रोड पर एक कैंटर व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के तालिब नगर गांव निवासी विष्णु, शौकीन, इशु, फिरोज, आफताब, यासीम, जितेंद्र व ललित घायल हो गए। घायलों को गाड़ी से निकालकर सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जितेंद्र आफताब व फिरोज को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को 

रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर सदर थाना प्रभारी सुंदर पाल, डीएसपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Comments