फोन पर मिल रहा था निर्देश... 350 CCTV कैमरों से सुलझेगी सुरंग लूटकांड की मिस्ट्री!

 

(अमन न्यूज़) दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान कर ली है, इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.



पुलिस को आशंका है कि वारदात में शामिल लुटेरों ने किसी के निर्देश पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. प्रगति मैदान टनल में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कैब को रोककर एक डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए थे.  इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश कार के आगे 2 बाइक लगाकर उसे रोकते हैं और बंदूक दिखाकर कार सवार डिलीवरी एजेंट से 2 लाख रुपये लूट लेते हैं.

 मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों को तलाश में जुट गई थी.  पुलिस के मुताबिक, डिलीवरी एजेंट से लूट के मामले में बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने 48 घंटे में 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज को स्कैन किया. 

हालांकि, बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, ऐसे में उनके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई. इतना ही नहीं डिलीवरी एजेंट की कंपनी के कर्मचारियो, उनके सहयोगियों से भी पूछताछ की गई है. 

  

Comments