फ्लाईओवर से गिरकर एक कार चालक की मौत |

(अमन न्यूज) पूर्वी दिल्ली के बारापुला-नोएडा लिंक रोड में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पीडल्ब्यूडी के एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर से कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 42 वर्षीय जगनदीप सिंह 26 मई की नोएडा से दिल्ली के कृष्णानगर काम से घर लौट रहा था. वह डीएनडी होते हुए जब दिल्ली- नोएडा लिंक रोड पर पहुंचे. इसके बाद मयूर विहार फेज-एक के फ्लाईओवर से वह कृष्णा नगर जा रहे थे. यहीं बारापुला फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है, जहां यह हादसा हो गया

आईएएनएस के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जगनदीप के परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि वह पिछले 15 वर्षों से नोएडा में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे. फिलहाल मयूर विहार-1 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना या सार्वजनिक रास्ते पर सवारी करना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की है. उसके परिवार में पत्नी सुखविंदर कौर और दो बच्चे हैं. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली पुलिसकी अपराध टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने पाया कि सिंह की वैगनआर कार अधूरे फ्लाईओवर से गिर गई थी. हादसे के वक्त सिंह ही कार चला रहे थे. फिलहाल उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, सिंह गलती से निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर चला गया जिससे वह कार के साथ 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. 

Comments