भरतपुर से अपहरण कर, हरयाणा के भिवानी में किया मर्डर

 बोलेरो में जिंदा जलाए गए दो युवकों के कंकाल के मामले में बजरंग दल पदाधिकारी मोहित उर्फ मोनू मानेसर का नाम आने के बाद से आरोपी फरार गया है। हालांकि फोन के माध्यम से वह लगातार लोगों के संपर्क में है और उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर खुद को और अपनी टीम को इस दोहरे हत्याकांड में निर्दोष बता रहा है। मोनू मानेसर ने लिखा है कि जो भी घटना राजस्थान के थाना गोपालगढ़ में हुई है, उससे तो हमारी टीम का कोई लेना-देना और ही बजरंग दल हरियाणा का कुछ लेना देना है साथ ही उसने लिखा की जो भी आरोपी मिले, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से हुई वार्ता के बाद बजरंग दल मानेसर मंडल के अध्यक्ष मोनू ने बताया कि इस मामले में उसे जबरन ही फंसाने की साजिश रची जा रही है। उसका कहना है की जिस दिन यह घटना हुई उस दिन गुरुग्राम के होटल में था हालांकि होटल के सीसीटीवी कैमरों से उसकी बातों की सच्चाई का पता चल जाएगा। साथ ही उसने होटल का नाम बताने से फिलहाल मना कर दिया। उसका कहना था कि अगर वह होटल का नाम पहले से ही खोल देगा तो उसे शक है कि पुलिस वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर सकती है। बता दें कि राजस्थान की सीमा से सटे लोहारू कस्बे के गांव बारवास की बणी में गुरुवार सुबह लावारिस हालात में जली हुई बोलेरो की पिछली सीट से दो कंकाल पुलिस ने बरामद किए थे। इसके बाद लोहारू के डीएसपी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ की। पुलिस ने चेसिस नंबर से गाड़ी का पता लगाया। इसके बाद मृतकों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस थानाक्षेत्र के गांव घाटमिका निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने फिरोजपुर झिरका सीआईए और बजरंग दल सदस्यों पर जुनैद और नासिर के अपहरण, मारपीट और जिंदा जलाकर उनकी हत्या के आरोप लगाए हैं। इस मामले को गो-तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Comments