देहरादून पुलिस ने पत्थरबाजों की पहचान की। विडिओ शेयर किया

  

 देहरादून में धरना दे रहे बेरोजगार युवाओ पर पोलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डीएम ने संपुड़ देहरादून जनपत में धारा 144 लागु की थी। इसके बाद भी बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवा कचहरी परिसर सिथ्त शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शिन कर रहे थे। एसएसपी का कहना है की हमने युवाओ को कई हमने युवाओं को कई बार समझाया था। 

Comments