कांग्रेस ही एकमंत्र ऐसी पार्टी bjp बोले जयराम रमेश

24 और 25 फ़रवरी को छत्रीसागत के रायपुर में कोंग्रेस का अधिवेशन होने वाला है  इस बार 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधियों के रायपुर पहुंचने की उम्मीद। पार्टी 2024 चुनाव के मुढ़ियाम परचिंतन -मंथन करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नितेश कुमार के विपक्षी एकता वाले बयान पर कहा की कांग्रेस ने कहा है की हम नितीश के बयां का सुवागत करते है लेकिन चेतावनी भी है नेतवनी ये  है की बिना कांग्रेस के विपक्षी एकता जैसा कुछ नहीं है इसका मतलब ये है के कांग्रेस ने बता दिया है की हवा बाज़ी की बयान बाज़ी करते रहिये लेकिन यी धियान में रखिये की विपक्ष मतलब कांग्रेस। 

Comments