गुजरात में जूनियर क्लर्क का पेपर लीक होने से स्थगित की आज होने वाली परीक्षा


गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती की परीक्षा जो आज होनेवाली थी उसको स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा आज सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच होने वाली थी। रविवार सुबह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ पर एक कॉपी और प्रश्न पत्र जब्त कर लिया गया है। गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने कहा कि गुजरात एटीएस पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रख रही थी। वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।  पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने अभी तक 15 पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए जांच भी शुरू करदी है। आपको बतादे की पेपर लीक होने से राजनीती पे भी असर दिख रहा है विपक्ष ने सरकार  पर सीधा निशाना साधते हुए जवाब के साथ साथ सीएम से इस्तीफ़ा माँगा। साथ ही आपको बतादे विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा है कि यह पेपर नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार ने एक बार फिर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पाप किया है। चावड़ा ने कहा कि गुजरात के युवा हताश और निराश हों, फिर एक बार कांग्रेस उनके लिए लड़ाई लड़ेगी।  

Comments